
मंडवा-धनुपुर विकासखण्ड के कुंदौरा गांव स्थित सिद्द पीठ हरिहर धाम में सोमवार के दिन आशुतोष भगवान के दर्शन को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।व्रती महिलाओं और पुरुषों ने भगवान का जलविषेक कर मन वांक्षित फल प्राप्ति की कामना की ।बताते चले कि श्रावण मास में व्रती श्रद्धालु 5 सोमवार व्रत रहकर नियम संयम व आस्था के साथ देवेश्वर महादेव का दर्शन पूजन जलविषेक कर मनवांक्षित मनोकामना प्राप्त करते है ।भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजुदगी को देखते हुए पंकज तिवारी प्रभारीनिरीक्षक थाना सरायममरेज ने पर्याप्त महिला व पुरूष कांस्टेबल के साथ स्वयं भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal