नवींचन्द।
कोन सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोल्हुआनार बंधी के समीप मझिगावा सोननदी पूल निर्माण कार्य में कार्यरत ऑपरेटर अरशद की सोमवार की सुबह संदिग्ध हाल में मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार अरशद मंडल पुत्र रमजान मंडल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नताशा पोस्ट झोगंगा जिला गलघटा राज्य पश्चिम बंगाल का रहने वाला था जो कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगावा सोननदी पूल निर्माण कार्य में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था जो सोमवार की सुबह अपने कैम्प से लगभग सात बजे निकला था जिसके बाद लगभग 9 बजे के आस पास कोल्हुआनार बंधी के समीप घायल अवस्था में गांव के कुछ लोगो ने देखा जिसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुचे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह माय फ़ोर्स ने एम्बुलेंस की मदद से घायल अरशद मंडल को कोन अस्पताल लाया जहाँ देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत बताया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र दुध्धी के लिए भेजा वही पुल निर्माण में लगे कम्पनी के। द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी समाचार लिखे जाने तक घटना किन कारणों से हुई इसका खुलासा नही हो सका था।कम्पनी द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।कप्तान की मौके पर पहुचने की सूचना लगता है खुलासा हो जाएगा दो लोगो को उठाया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal