लखनऊ।गाजियाबाद में एक रात में फिर दो एनकाउंटर हुए हैं। पहला एनकाउंटर कवि नगर इलाके में हुआ जहां नईम नाम का बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है। आरोपी के फायर से कॉन्स्टेबल घायल हो गया। इस एनकाउंटर के घंटे भर के भीतर सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन में लूट करके भाग रहे सोहेल नाम के बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। सोहेल पर भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। वहीं कवि नगर में पकड़े गए आरोपी नईम पर ₹25000 का इनाम था।
पिछले 2 दिनों से गाजियाबाद पुलिस लगातार एक्शन में है 36 घंटों में 5 एनकाउंटर करने वाली पुलिस ने अगयले ही दिन 2 एनकाउंटर और करके बदमाशों में दहशत पैदा कर दिया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal