
शाहगंज।सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने दो सौदागरों को पकडकर जेल भेज दिया। पुलिस को आज बडी सफलता तब लगी जब शाहगंज से चार किमी दूर टेटी माईनर से बालडीह सम्पर्क मार्ग पर दो लोग बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिऐ। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा जिसमें अफरोज पुत्र फारुख निवासी पुरब मोहाल रावर्टसगंज के पास से 50 ग्राम हेरोइन एवं राजेश कुमार गुप्ता पुत्र बिष्णु गुप्ता मैदागिन वाराणसी के पास 5.100 ग्राम गांजा मे गिरफ्तार कर 8/21, 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal