जयपुर। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि पुलिस के दिन प्रतिदिन के कार्यों में पुलिस कॉन्स्टेबल एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी नीयत अच्छी रखें और अनुशासित रहे। निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करके ही पुलिसकर्मी आमजन का विश्वास अर्जित कर पुलिस की बेहतर छवि बना सकते हैं। भूपेंद्र सिंह शनिवार को सुबह 8 बजे जयपुर पुलिस लाईन में आयोजित संपर्क सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने जयपुर कमिश्नरेट को देश की सर्वश्रेष्ठ कमिश्नरेट बनाने का संकल्प लेकर सभी स्तर के पुलिस कर्मियों से पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि चुनौती के समय ही व्यक्ति अपना श्रेष्ठ देकर अपनी क्षमताओ को बढ़ा सकता है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आपके संस्कार और आचरण आपके बच्चों में आएंगे।
उन्होंने अपने साथियों के साथ ईर्ष्या या द्वेष के बजाय उनसे प्रेरणा लेने की प्रवृत्ति का सुझाव दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपना व्यवहार और आचरण सुधारने पर बल देते हुए कहा कि जो काम करने योग्य नही है वे काम नहीं किये जाय।