*सड़क निर्माण संस्था ने होम पाइप की मिट्टी हटाना गए भूल
नवीनचंद्र
कोन/सोनभद्र।-ग्राम पंचायत चाचीकला में कोल्हुआ नाला बंधी में दो नहर की शाखा किसानों के लिए दिया गया है जिसमे चाची खुर्द की नहर की होम पाइप जाम होने से सैकड़ों किसान धान की रोपाई नही कर पा रहे जानकारी के अनुसार कोन से चाचीकला की सड़क निर्माण कम्पनी ने पानी की निकास के लिए जगह जगह होम पाईप डाला है जब कार्यदायी संस्था द्वारा होम पाइप का कार्य किया जा रहा था तो किसानों ने होम पाइप के सामने से मिट्टी हटाने की बात कही थी जिस पर कम्पनी के अधिकारियों ने अश्वशन दिया था कि बरसात से पहले हम होम पाइप को बोल्डर से चुनाई कर सही कर देंगे लेकिन आज आलम यह है कि उक्त पाइप के सामने मिट्टी आ गयी जिससे पूरी होम पाइप बंद हो गयी जिससे उक्त नहर का पानी भी किसानों के खेत मे नही पहुचने से किसान परेशान है वही बंधी का निरीक्षण करने आये सिचाई विभाग के अधिकारियों को किसान नागेंद्र,किशोरी लाल,सुखन,बह्मदेव,अमित,मिथिलेश,अरविंद आदि ने उक्त अधिकारी से उक्त पाइप की मिट्टी हटवाने की गुहार लगाई लेकिन उक्त अधिकारी ने किसानों की बात अनसुनी कर दिया जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने की हर बार कोई न कोई ठोस कदम पर विचार कर रही है लेकिन निचले स्तर के अधिकारी मात्र अपनी ड्यूटी से मतलब रख रहे है किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए होम पाइप की मिट्टी हटवाने व नहर में पानी संचालित की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal