लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान सभा का आगामी मानसून सत्र 18 जुलाई, 2019 से प्रारम्भ होकर 26 जुलाई तक चलेगा। इस अवधि में वित्तीय वर्ष 2019-20 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों को सदन में 23 जुलाई को प्रस्तुत करने की तिथि नियत की गई है। यह जानकारी प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दूबे ने आज यहां दी।
श्री दूबे ने बताया कि 19 एवं 26 जुलाई को आधा-आधा दिन असरकारी कार्यों हेतु निर्धारित किया गया है। 22 जुलाई को विधायी कार्य एवं अन्य कार्य होंगे। 24 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2019-20 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा, मांगों पर विचार एवं मतदान तथा तत्सम्बन्धी विनियोग विधेयक का सदन की अनुज्ञा से पुरःस्थापना और उस पर विचार एवं उसका पारण होगा। 25 जुलाई की तिथि विधायी कार्य के लिए नियत की गई है।