मोहन कुमार
गुरमा,सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित महिला/बालिका सुरक्षा हेतु चोपन पुलिस के तत्वावधान में प्रायोजित कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम चौकी प्रभारी गुरमा, जयशंकर राय ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं के साथ यदि किसी ने भी अभद्रता या छेड़खानी की कोशिश की या परेशान किया तो छात्राओं को तनिक भी डरने की आवश्यकता नहीं है और तत्काल चौकी प्रभारी को या 100 नम्बर अथवा 1090 या 181 पर सूचना देने पर सुनिश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे चोपन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं या छात्राओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए वे निर्भीक होकर रहें और शिकायत दर्ज होने पर उनके साथ पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता रखते हुए समस्या का निराकरण किया जाएगा। छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,बैंकिंग तथा सोशल मीडिया से सम्बंधित सुरक्षा निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया और हमेशा सजग और भयमुक्त होकर रहने को कहा और पुलिस की ओर से हमेशा हर प्रकार से सम्भव सहयोग का वादा किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों/समस्याओं का भी सम्यक समाधान भी किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विजेन्द्र नाथ मिश्र ने थाना प्रभारी चोपन और गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा दिए गए महिला सुरक्षा से सम्बंधित अमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में अपराध उन्मूलन की दिशा किये गए सार्थक प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ग्रामप्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, नगर पंचायत सदस्य अशफ़ाक क़ुरैशी, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।