
मनोरंजन डेस्क।बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता संजय दत्त इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। लेकिन इसकी वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि उनकी बेटी त्रिशाला है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में उनकी बेटी त्रिशाला दत्त के बॉयफ्रेंड का निधन हो गया था। बॉयफ्रेंड के आकस्मिक निधन ने त्रिशाला को बुरी तरह से तोड़ दिया है, त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था। अब खबर है कि दुख की इस घड़ी में बेटी त्रिशाला को हिम्मत देने संजय दत्त अमेरिका नहीं जाएंगे। संजय दत्त से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक, एक्टर बेटी से मिलने US नहीं जाएंगे। एक खास रिपोर्ट में संजय दत के एक दोस्त के हवाले से लिखा है- ”जब से त्रिशाला का जन्म हुआ है, उसे नजरअंदाज ही किया गया है। संजय ने तो बेटी को पूरी तरह से इग्नोर किया है। एक बच्ची जिसकी मां उसके पैदा होने के बाद चल बसी, उसके लिए अपने आसपास पिता का ना होना पीड़ादायक है’।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal