बीकानेर। सागर गांव में पहुंची बारात पर पथराव कर दूल्हे को रथ से नीचे उतारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आज ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर बारातियों पर पथराव करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
पेमासर निवासी राकेश पुत्र राधाकिशन मेघवाल ने बताया कि 10 जुलाई को उसकी साली भगु उर्फ भगवती की शादी थी और बारात पूगल से सागर गांव आई थी। बाराती डी.जे लेकर जा रहे थे, उसी समय सागर निवासी शिवलाल चाहर पुत्र सुरजाराम व चार-पांच अन्य लोगों ने बारातियों पर पथरबाजी की और बारातियों से बतमीजी करने लगे तथा गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां निकालने लगे। बाद में दूल्हे को रथ से जबरदस्ती नीचे उतार दिया और डीजे बंद करवा दिया। इस पर बारातियों द्वारा समझाईश की, लेकिन वे लोग नहीं माने और घरों तक छतों पर चढ़कर बारातियों पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे कई बारातियों को चोटें भी आई और कुछ बारातियों ने दूल्हे को बचाकर सुरक्षित जगह पर लेकर गए।
ज्ञापन में बताया कि इस संबंध में व्यास कॉलोनी पुलिस को सूचना दी और पुलिस आई, मगर बिना कोई कार्रवाई किये वापिस चली गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal