कैंसर से पीड़ित पुलिसकर्मी के पिता को दी 10 लाख 57 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

राजस्थान

जयपुर 11 जुलाई। पाली जिले में कार्यरत कैंसर की बीमारी से पीड़ित एक पुलिसकर्मी के पिता को पुलिस अधीक्षक, पाली के अनुरोध पर जिला पुलिसकर्मियों द्वारा 10 लाख 57 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि झुन्झुनु निवासी श्री दिलीप पुत्र श्री अमरसिह जो अभी पुलिस लाईन, पाली में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। श्री दिलाओ वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। उक्त कानि. पिछले डेढ़ साल से कैन्सर रोग से पिडित है, जिसका ईलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि श्री दिलीप का बोनमेरो ट्रांसप्लांट कर ईलाज करवाया जाना है, जिससे कानि. द्वारा ईलाज हेतु आर्थिक सहायता चाही जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक, पाली के अनुरोध पर जिला पाली के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बतौर सहायता राषि 1057000 (दस लाख सत्तावन हजार मात्र) रुपये एकत्रित कर आज उसके पिता श्री अमरसिह को सूपुर्द किये।
उन्होंने कहा कि पाली पुलिस श्री दिलीप कानिस्टेबल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय, राज. जयपुर को आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया है, जो सहायता राषि प्राप्त होने पर उक्त कानि. को दी जायेगी।

Translate »