महान पियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन एव मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दान व सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ग्राम बडोखर के आगनंवाडी केन्द्र क्रमांक तीन में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। जिसमें बढ़ती हुयी जनसंख्या पर चर्चा व विचारविर्मा किया गया। भारत जनसंख्या की दृष्टि से दुसरे स्थान पर है। विव जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय व सी0एस0आर0 स्वास्थ्य टीम से डॉ0 हीरालाल साहू शमिल हुये। कार्यक्रम में आये हुये ग्रामीण महिलाओ के साथ विव जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर ‘‘बच्चे दो ही अच्छे‘‘ के नारे के साथ जागरुकता रैली निकाली गयी इसके पश्चात चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुये कहा की जिस रफ्तार से हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है उस दृष्टि से 2022 तक हम विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में गिने जायेंगे। आज प्रतिदिन प्रति मिनट 170 लोग पैदा हो रहे है प्राकृतिक संसाधनो की लगातार कमी होती जा रही है। आने वाले वक्त में इसका परिणाम जल संकट, भूखमरी, बेरोजगारी, का सामना करने के लिये तैयार होना होगा। आने वाले वक्त में यदि इन समस्याओ से खुद को बचाना है तो जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा, वही डॉ0 हीरालाल साहु ने अपने विचार रखते हुये जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न तरीको से अवगत कराया व लिंग भेद, बाल विवाह जैसी कुरीतियो से दूर रहने की समझाइस दी। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 विभाग से जियालाल व आंगनवाडी कार्यकर्ता ललिता पाण्डेय का विष योगदान रहा।