अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना दुद्धी
सोनभद्र। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से परिवार नियोजन जागरूकता रैली निकाली। सीएचसी अधीक्षक राधे गोविंद यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल प्रसविकाएँ, आशाएं, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं इत्यादि ने “परिवार नियोजन से निभाया जिम्मेदारी-मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी, हम दो हमारे दो, जनसंख्या को रोक दो-बड़े परिवार को टोक दो, छोटा परिवार-सुखी परिवार जैसे नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किए। केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आरजी यादव ने बताया कि पूरे देश में जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 से 25 जुलाई तक मनाया जा रहा है। पखवारे के पहले दिन तहसील मुख्यालय दुद्धी पर जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पर ₹3000 व महिला नसबंदी पर ₹2000 की नकद धनराशि लाभार्थी को विशेष खानपान के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है। परिवार नियोजन सामग्रियों में केंद्र में कापर टी महिलाओं को प्रतिदिन लगाने का प्रावधान है। निरोध फ्री केंद्र से या गांव में आशा व एएनएम से लिया जा सकता है। माला एन रोज एक गोली खाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा छाया गोली जो पहले सप्ताह में दो गोली 3 महीना तक बाद में 1 सप्ताह में मात्र एक गोली जब तक बच्चा ना चाहे तब तक सेवन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार नियोजन के लिए अंतरा इंजेक्शन भी केंद्र में मौजूद है। आज अभियान के पहले दिन दो अंतरा इंजेक्शन लाभार्थियों को लगाए जा रहे हैं। तीन महिला नसबंदी व एक पुरुष नसबंदी का भी केस किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, खंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार सिंह, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर श्रीमती सुनीता, नीति आयोग के नयन प्रकाश सिंह, यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक संदीप श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में आशा और आंगनवाड़ी मौजूद रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal