रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती मे एक महिला ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री देबी पत्नी हँसलाल गोंड़ 40 वर्ष निवासी सिरसोती ने बुधवार/ गुरुवार की रात्रि के दौरान ग्राम सभा सिरसोती के महुआबारी में अपने साड़ी का फंदा बनाकर चिलबिल के पेड़ पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। गुरुवार की सुबह जब गावँ के लोगो ने पेड़ से लटका तो हल्ला करने लगे। लोगो ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान ब्रम्हानंद वर्मा को दी। प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरीश चंद्र सरोज को दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राहुल मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर परिजनों को सूचना दिया। हँसलाल एनटीपीसी प्लांट में ड्यूटी करता हैं जब वहां पहुचा और अपनी पत्नी को पेड़ पर लटका देखकर अवाक रह गया। उसने बताया कि उसकी पत्नी बुधवार की सुबह अपने मायके ग्राम महरिकला के टोला परबतवा के लिए कह कर गयी थी और रात में घर नही आई थी। बीजपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal