छत्तीसगढ़

रायपुर ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उनकी मां बिंदेश्वरी बघेल के निधन का गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने शोक पत्र में लिखा है कि बिंदेश्वरी बघेल एक साहसी और बहादुर महिला थी। लंबे समय तक चिकित्सालय में भर्ती रहने के बाद भी उन्होंने बीमारी का सामना हिम्मत के साथ किया। गहरी भावनाओं और मानसिक शक्ति वाले ऐसे लोग बिरले होते हैं, जो जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का सामना साहस के साथ करते हैं।
जीवन, इच्छा शक्ति और परिस्थितियों के बीच एक सतत संघर्ष है और ऐसे नागरिकों का जीवन दूसरों पर गहरा प्रभाव छोड़ जाता है। ग्रामीण पृष्ठभूमि होने के बावजूद बिंदेश्वरी बघेल ने हमेशा परिवार की शिक्षा और उत्तरोत्तर सामाजिक गतिशीलता पर बल दिया। हर मां अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहती हैं। मुझे विश्वास है कि आपकी मां ने भी आपके लिए बड़े सपने देखे थे। मुझे पता है कि आप की मां की पवित्र एवं संवेदनशील उपस्थिति ने आपके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला और वह आपके लिए शक्ति का स्रोत रही। एक मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं, हम क्या करते हैं, या हम जीवन में कहां पहुंच गए हैं, कोई भी ऐसे नुकसान के लिए तैयार नहीं हो सकता है।
भौतिक अनुपस्थिति के बावजूद उनका साथ बना रहेगा :प्रधानमंत्री ने भूपेश बघेल को लिखा था कि पाटन की जमीनी राजनीति से आपकी यात्रा उल्लेखनीय रही है। कई बार निर्वाचित जनप्रतिनिधि बने, राज्य सरकार में मंत्री और अब मुख्यमंत्री बनने और आपकी उपलब्धियों से आपकी मां को काफी गर्व महसूस हुआ होगा। उन्होंने जिन ऊंचे मूल्यों को आपके जीवन में स्थापित किया और कठिन समय में जो अनमोल मार्गदर्शन दिया है, वह उनकी भौतिक अनुपस्थिति के बावजूद भी आपके साथ बना रहेगा। छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने आपकी चाहत में उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। प्रधानमंत्री ने दुःख की इस घड़ी भूपेश बघेल और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बृजमोहन ने दी श्रद्धांजलि :वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal