
बिहार
पटना।सचिवालय थाने से चंद कदम दूर यारपुर गुमटी से सटे बीएसएनएल के उप महानिदेशक के कार्यालय की दीवार गिरने से दो मासूमो की मौत तीन लोग घायल हो गये।बताते चले मंगलवार की देर रात 50 साल पुरानी 70 फीट लंबी और 8 फीट ऊंची दीवार के गिरने से इससे सटाकर झोपड़ी बना रह रहे सुरेश मल्ली की सात माह की दूधमुंही बच्ची नंदनी और सुरेश के रिश्तेदार विनोद मल्ली के डेढ़ साल के बेटे सूरज उर्फ विशाल की मौत हो गई।
सुरेश के तीन बेटे 3 साल के गोपाल, 8 साल के जैकी और 10 साल के गोल्डन के अलावा विनोद और उसकी पत्नी रीना देवी भी जख्मी है। घायलों में गोपाल झुलस गया है। दरअसल घटना के वक्त सुरेश की झोपड़ी में खाना बन रहा था, उसी दौरान दीवार गिर गई। सुरेश पटना जंक्शन पर सफाईकर्मी है। घटना के वक्त सुरेश घर पर नहीं था। मौके पर उसकी पत्नी बिलैया देवी मौजूद थी। सभी घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया पर नंदनी ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि सूरज की मौत पीएमसीएच में हुई। दीवार गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश बताई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal