रेणुसागर पावर डिविजन में गत वर्ष हुए आगजनी तोड़-फोड़ व लूट की घटना में फरार चल रहे एक संविदा श्रमिक को रेणुसागर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।बताते चले कि रेणुसागर पावर डिविजन में गत वर्ष हुई आगजनी, तोड़फोड़ व लूट की घटना में फरार चल रहे संविदा श्रमिक चाँदगी यादव को उनके आवास से रेणुसागर पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार किया है। हिण्डालको रेणुसागर के आवासीय परिसर स्थित परियोजना गेट के समीप अबैधानिक रूप से धरना दे रहे श्रमिकों को जब जिलाप्रशासन हटाने का प्रयाश किया तभी प्रशासन एवं उग्र श्रमिको में हुए झड़प के बाद लूट, आगजनी, तोड़फोड़ के मामले में नामजद आरोपी संविदा श्रमिक चांदगी राम यादव जो घटना के बाद से फरार चल रहै थे। रेणुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी बलिया में मौजूद है। रेनुसागर चौकी इंचार्ज मय हमराही बलिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस वावत अनपरा थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि अब तक इस घटना में चांदगी राम यादव को लेकर 45 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी वांछित लोगो की तलाश पुलिस कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal