दुद्धी ।वन लैंगिक प्रभाग रेनुकूट के सेक्शन विंढमगंज क्षेत्र के तेंदू पत्ता तुड़ान बोरा कस्ती एवं फड़मुंशी कमीशन अभी तक नही मिलने से बोरा कस्ती लेबर एवं फड़मुंशी काफी परेशान हैं जबकि पत्ती गोदाम में पहुँचे लगभग महीने बीत चुके हैं । बोरा कस्ती लेबर गोवर्धन ,श्रवण,हितनारायन ,मन्दिश ,विवेक ,दिनेश ,मुकेश और फड़मुंशी अम्बिका प्रसाद ,भरत सिंह ,जितेंद सहित अन्य लोगों का आरोप है कि पत्ती कस्ती होने के बाद भी सेक्शन अधिकारी जितेंद्र सिंह शर्मा और स्केलर शिवकुमार शर्मा की लापरवाही के कारण अब तक हमलोगों की कस्ती मजदूरी नही मिल पा रही हैं जिसके कारण हम सभी लोगों का परिवार परेशान हैं ।बताया कि सभी कागजात जमा करने एवं हाजिरी का पूरा विवरण प्रस्तुत करने के बाद भी स्केलर और सेक्शन अधिकारी द्वारा मजदूरी नही भुगतान की जा रही हैं उलटे अधिकारियों द्वारा हड़काया जा रहा है ।तेंदू पत्ता बोरा कस्ती लेबरों एवं फड़मुंशियो ने वन निगम के सक्षम अधिकारियों से तत्काल मजदूरी भुगतान कराने की मांग किया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal