
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन एस आर पेट्रोलपंप के समीप सोमवार साय ६ बजे के लगभग सङक पार करते समय एक ट्रक की चपेट में आ गया ।मौके पर डायल १०० नम्बर पुलिस पहुच कर गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बालु लदी ट्रक चोपन से रावर्टसगंज की ओर जा रही थी कि सलखन के समीप एक ४० व्यक्ति सङक पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया हाथ पैर फैक्चर होने के साथ सर में भी गम्भीर चोट आई ।मौके पर पहुचे लोग पुलिस को सुचित कर डायल १०० नम्बर पुलिस मौके पर पहुच घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सा लय भेज दिया ।समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal