
शाहगंज-सोनभद्र। कस्बे में श्रावण मास मे होने वाले काँवरयात्रा की समुचित ब्यवस्था को लेकर सोमवार को पीस कमेटी की बैठक स्थानिय पुलिस चौकी मे की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ अभिशेक कुमार सिंह ने काँवरियो को बाजार मे होने वाली परेशानियो एवं ब्यवस्थाओ के बावत बैठक में उपस्थित लोगों से जानकारी ली और समाधान हेतु विचार बिमर्श किया। साथ ही श्रावण मास में बताया कि डीजे का परमिशन लेना पडेगा तथा उसका साउन्ड तेज न हो साथ ही चेतावनी दिया कि अश्लील गाना नही बजना चाहिए। बाजार में लगी गंदगी को ग्राम प्रधान श्यामविहारी सेठ को साफ सुथरा कराने हेतु कहा। इस मौके पर थानाध्यक्ष भुवनेश्वर पाण्डेय,चौकी इन्चार्ज जयप्रकाश शर्मा,ओमप्रकाश पांडेय, राजेश सिंह,जलील खान, संजय सिहं, राजकुमार, विनोद यादव, बबलू सिंह, लवकुश सोनकर एवं सर्फराज के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal