
(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
चिकित्सक पर परिजनो ने लगाया लापरवाही का आरोप
एम्बुलेंस सुविधा न मिलने से ग्रामीण नाराज
बभनी।नवटोला पोखरा मे ग्यारह हजार का तार जोड़ने चढा युवक पोल से गिर गया और परिजन घायल अवस्था मे बभनी अस्पताल पहुचे जहा उपचार के दौरान युवक की जान चला गया।मृतक के भाई सन्तोष ने आरोप लगाया कि चिकित्सको ने इलाज मे लापरवाही की है।
सोमवार की सुबह पोलपर से गिर कर युवक की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माग की।घण्टो हगामे के बाद अस्पताल मे पहुचे प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने ग्रामीणो को शान्त किया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।मृतक सतीश कुमार 25 पुत्र परमेश्वर कनौजिया निवासी नवाटोला करकच्छी गाव मे शिव मन्दिर के पास पोल से तार जोडने पहुचा था कि पोल से गिर गया घायल अवस्था में सतीश को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर परिजन ले कर पहुंचे जहा उपचार के दौरान करीब बारह बजे युवक ने दम तोड दिया।मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने उपचार के दौरान लापरवाही की समय पर एम्बुलेंस नही दिया गया।पिता परमेश्वर ने बताया की कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये थे अचानक घटना हो गया।
घटना मे लापरवाही नही हुआ मरीज अस्पताल मे बोल रहा था लेकिन धीरे धीरे मरीज की हालत खराब होने पर रेफर कर दिया गया।परिजन बाहर ले जाने मे असमर्थ थे।
डा. उदय पटेल ,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal