
दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव में आज दोपहर एक बल्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसे गाँव के लोग बल्कर ट्रक को अनियंत्रित होकर पलटते देख डर गए। ग्रामीणों ने बताया कि रेनुकूट की ओर से बल्कर ट्रक दुद्धी को ओर जा रही थी कि अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा पलटी जिसे ग्रामीणों ने मौके पर जाकर सभी लोगों को सम्पर्क किया। खबर लिखे जाने तक चालक व खलासी का कोई सूचना नही मिल पाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal