नई दिल्ली ।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष पी सी मोदी ने कहा है कि सशस्त्र बलों के कर्मियों द्वारा दिव्यांगता पेंशन प्राप्त करने की पात्रता को स्पष्ट करने वाले नवीनतम परिपत्र को डेटा विश्लेषणों के बाद जारी किया गया था जिसमें पाया गया कि जरूरतमंदों के लिए इस प्रावधान का दुरुपयोग किया जा रहा था ।
उन्होंने कहा कि 24 जून को जारी किया गया परिपत्र एक नया निर्देश नहीं है और इसे केवल घोषित नीति के स्पष्टीकरण में जारी किया गया। उन्होंने कहा, ”सशस्त्र बलों में काम करने वाले सैनिकों के लिए हमारे मन में पूरा सम्मान है। यदि कोई दिव्यांगता है, तो यह प्रावधान है, लेकिन इस समयावधि में डेटा विश्लेषण से पता चला है कि इसका दुरुपयोग किया जा रहा था।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal