
1से7जुलाई तक लगाए गए कई तरह के पेड़
दुद्धी।(भीमकुमार) इस बार वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की टीम ने पौधरोपड़ के छेत्र में बृहद रूप से पेड़ लगाने का कार्य किया है।इस कार्य को ग्रामीणों, महिलाओं, स्कूली बच्चों, विकलांगों के साथ ही पूरा प्रशाशनिक अमला भी काफी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।1 जुलाई से 7 जुलाई तक रेनुकूट वन प्रभाग के विंढमगंज, दुद्धी,बघाडू, बभनी, म्योरपुर, बीजपुर,अनपरा,जरहा,बिना,शक्तिनगर समेत डिवीजन के सभी रेंजों में पूरे वन महोत्सव के दौरान करीब पचार हजार पौधरोपड़ किया गया।विंढमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव व बघाडू रेंजर रूप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार साशन के मन्सा के अनुरूप वन विभाग ने फलदार,इमारती आदि प्रजातियों के करीब पचास हजार पेड़ लगाए गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal