
लखनऊ।राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी के थाना मोहम्मपुरखाला निवासी भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह कल देर रात जब कार से घर लौट रहे थे, तभी कोतवाली फतेहपुर के बेलहरा पुल के पास कुछ लोगों ने कार पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से राहुल सिंह की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल सिंह को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया है।
राहुल सिंह का विवाह सात महीने पहले कासगंज की स्नेहा सिंह से हुआ था, यह उनकी लव मैरिज थी। मृतका के पिता ने पति राहुल पर ही बेटी की हत्या करने का शक जताया है। एएसपी आरएस गौतम के अनुसार पुलिस मामले की गहराई से जांच कर घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal