शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) सबस्टेशन के अंतर्गत पाच फिडरो मे शाहगंज, खजुरी, बरवा, गौरीशंकर, अंरगी से संबंधित सैकड़ों गावों मे विद्युत आपूर्ति उमस भरी गर्मी में पिछले बारह घंटे से वाधित हैं।

जब इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से सेलफोन पर संपर्क करने की कोशिश किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। सबस्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि छपका से ही आपुर्ति नही मिल पा रही हैं बिजली ब्रेक डाउन हो गई हैं कब तक आपुर्ति बहाल हो पाऐगी बता पाना मुश्किल है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं मे बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal