
हर्षिता की हत्या ! एफआईआर दर्ज
कानपुर। नगर के प्रतिष्ठित धागा कारोबारी उत्कर्ष अग्रवाल की पत्नी हर्षिता अग्रवाल (27 वर्ष) की कल कोहना के एलनगंज स्थित एल्डोराडो अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरकर रहस्यमय हालत में हुई मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने हर्षिता के पिता की तहरीर पर पति उत्कर्ष, ससुर सुशील अग्रवाल उनकी बेटी व दामाद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंधना में पाॅलिस्टर धागा बनाने की फैक्ट्री के मालिक सुशील अग्रवाल के बेटे उत्कर्ष अग्रवाल की काकादेव के मोती विहार सोसाइटी निवासी कागज कारोबारी पदम अग्रवाल की बेटी हर्षिता के साथ 24 जनवरी 2017 को शादी हुई थी।
हर्षिता के घरवालों का आरोप है कि अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से नीचे गिराकर उसकी हत्या की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal