दुद्धी।(भीमकुमार) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी के कार्यकर्ताओ का सेल्फ़ी विथ कैम्पस योजना बैठक माँ गायत्री इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुआ ! योजना बैठक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया,प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप एवं जिला संगठन मंत्री अवनीश मानस ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानद एवं माँ सरस्वती के चरणों मे द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया ने बताया कि आज देश के एक लाख चालीस हजार कैंम्पस में विद्यार्थी परिषद अपना राष्ट्रवादी विचारों को लेकर पहुंचेगा। साथ ही देश के युवाओं को राष्ट्रवादी बनाकर राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस अभियान के तहत जहाँ जहाँ परिषर वहाँ वहाँ परिषद के तहत देश के सभी शैक्षणिक परिसर तक राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रवाद को लेकर अभाविप छात्रों के बीच जाएगी। इसी दौरान प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा इस योजना के तहत अभाविप के कार्यकर्ता नगर के इण्टर कॉलेजो,डिग्री कॉलेजो,पॉलिटेक्निक, आई टी आई और भी विभिन्न कॉलेज परिसरों में जाकर वहां अपनी इकाई बनाएगा और छात्र/छात्राओ के अंदर देशप्रेम और देशभाव जागृत करेगा । इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण शुक्ल,जिला संयोजक विपुल शुक्ल,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कुमार कुंदन,जिला सह संयोजक विनीत कुमार,मनोज पांडेय,गुलशन पटेल,सूरज जायसवाल,आशीष रंजन,राहुल कांस्यकार,अभिषेक श्रीवास्तव,आलोक कश्यप,गोलू,दीपक यादव,रिकेन्द्र,अमित,अनिल,बृजकिशोर सहित और भी कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे । बैठक का संचालन सेल्फी विथ कैंपस यूनिट के जिला संयोजक नीरज अग्रहरि ने किया !