
अनपरा/सोनभद्र अनपरा में तैनात उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव को उत्तम पुलिसिंग के लिये मिला प्रशस्ति पत्र।निस्वार्थ सेवा से काम करने वाले सर्वानंद यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।सर्वानन्द यादव गाजीपुर के जमानिया हरपुर गाव के निवासी है।सर्वानंद यादव 2013 बैच के दरोगा हैं।सर्वानन्द यादव सोनभद्र जिले में राबर्ट्सगंज कोतवाली,विंडमगंज, अमवार,बभनी में रह चुके हैं।वर्तमान में अनपरा उपनिरीक्षक के पद पे है।सर्वानंद जी को पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।आपको बताते चलें के ये प्रशस्ति पत्र उन्हें बीते दिनों भारी मात्रा में नशे की सामग्री को पकड़ने पे मिला है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal