बजट अनुमान से लगभग 16 फीसदी कम रहा जीएसटी कलेक्शन

*GST ने दे दिया मोदी सरकार को झटका*

*GDP की तुलना में घटकर 10.9% रह गया टैक्स कलेक्शन*

नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2018-19 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने सरकारी खजाने को तगड़ा झटका दिया है। गुरुवार को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण, 2018-19 के मुताबिक, इस अवधि में जीडीपी की तुलना में देश का कुल टैक्स कलेक्शन घटकर 10.90 फीसदी रह गया। इसकी वजह मुख्य रूप से जीएसटी रहा, जो बजट अनुमान की तुलना में लगभग 16 फीसदी कम रहा।
वित्त वर्ष 2018-19 में कॉर्पोरेट टैक्स के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन के दम पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान की तुलना में लगभग 16 फीसदी कम रह गया, जिसकी मुख्य वजह जीएसटी रहा। सर्वेक्षण के मुताबिक, बजट अनुमान की तुलना में जीएसटी कलेक्शन 16 फीसदी कम रहा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश सर्वेक्षण में कहा गया, ‘जीडीपी की तुलना में कुल टैक्स रेवेन्यू घटकर 10.9 फीसदी रहा गया, जो 2017-18 की तुलना में 0.3 फीसदी कम है।’ सरकार ने बजट में 2018-19 के दौरान डायरेक्ट टैक्स के मद में 11.50 लाख करोड़ रुपए और जीएसटी के मद में 7.43 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था।

Translate »