खण्ड शिक्षा अधिकारी व थानाध्यक्ष ने सँयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा किया रैली को रवाना
आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे के नारो से गुंजा म्योरपुर कस्बा
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर खेल मैदान पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी साहाय ने सयुक्त रूप से फीता काट हरि झण्डी दिखा रैली को रवाना किया रैली में बच्चो ने आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे जैसे नारो को बुलन्द किया रैली खेल मैदान से उठ कर हवाईपट्टी चौराहा होते रामलीला स्टेज के रास्ते पुनः खेल मैदान पहुँची जहाँ रैली सभा मे आयोजित हो गयी एनबीआरसी रजनीश श्रीवास्तव ने सभा का संचालन किया थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि सरकार बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन को करती रहती जिससे बच्चो में पढ़ाई के प्रति जागरूकता आये वही खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी साहाय ने कहा कि सोन स्कूल कायाकल्प पड़ेगा सोन बढ़ेगा बढ़ेगा सोन के तहत आज पूरे जिले में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली जा रही है इस आयोजन से निश्चित बच्चो के माता पिता में बच्चो को स्कूल भेजने को लेकर जागरूकता आएगी और लोग अपने बच्चो का सत प्रतिशत नामांकन कराएंगे जिससे स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़ेगी इस दौरान थाने के एसआइ काशी सिंह कुशवाहा,एबीआरसी विनोद कुमार,एनपीआरसी देवेश कुमार,शारदा प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,गल्लर राम,अशोक मिश्रा, बसन्त कुमार,शशि रंजन,बसंती देवी,सुषमा आर्या,सिमा , आरिफ आदि मौजूद रहे।