दुद्धी।(भीमकुमार) विकास खण्ड दुद्धी क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी अपने क्षेत्र में घूमने के नाम पर बहुत चर्चित हो गए है। ब्लाक क्षेत्र के सलैयाडीह,हरनाकछार,कोलीनडूबा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिदिन ब्लाक के चक्कर काट रहे कि अब अब हमारे सिकरेट्री साहब आएंगे पर ग्राम प्रधानों को गुमराह कर सिकरेट्री ब्लाक परिसर में बैठने की बात बता कर अपने दिनभर गायब रहते है। जबकि ग्राम प्रधानों ने बताया कि सिकरेट्री अपने निजी कार्यों के वजह से घर चले जाते है जिसे शनिवार रविवार और सोमवार तक 3 दिनों सप्ताह में गायब रहते है जिसके कारण हम लोगों को रोजाना 20किमी दूर से आकर इनके आश्वसन पर दौड़ना पड़ता है जो पूर्ण रूप से गुमराह किया जा रहा है। हम लोग गाँव की समस्याओं को लेकर परेसान रहा करते है पर अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। खण्ड विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सिकरेट्री क्षेत्र में कार्य करते है जिसके कारण नही पता चल पाता है कि वह किस स्थान पर हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal