करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के बसवा गाँव के पास बसवा गाँव का बसन्तु की रेलवे ट्रैक पर आज भोर में मुरी एक्सप्रेस से कटकर दर्दनाक मौत, चीख सुनकर जुटे पास पड़ोसी।
जानकारी के बसन्तु 80 वर्ष लगभग पुत्र कतवारू निवासी बसवा थाना करमा।हर दिन के भाती सुबह उठकर शौच जा रहा था।तबतक लोगों के अनुसार मुरी एक्सप्रेस गयी।हार्न बहुत दी परन्तु नही हटे,जिससे ट्रेन रौंदते आगे बढ़ गई।घर वालों ने बताया कि बसन्तु अपने पुत्र कृपा के साथ रहता था, जो अपने ससुराल एक शादी में गया था।एक पुत्र चौकी दार सीता राम कसया में रहता है।जिसने सूचना पर घटना अस्तल पर पहुंच कर फिर पुलिस को सूचना दी। करमा पुलिस मौका मुयायना कर पंच नाम कर लास को कब्जे में लेकर जिलाअस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal