दुद्धी। ओमेन नेशनल एथलीट चैम्पियनशिप गोवा में 29और 30 जून के आयोजन मे भाग लेने के लिए सोनभद्र के दुद्धी प्रभारी CDPO दुद्धी संगीता वर्मा तथा उनके साथ बन्दना कुशवाहा अनुदेशक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगवां अनिता गौतम और बीना
कुशवाहा कुल चार लोग दुद्धी से गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय खेल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

जबकि इसके पूर्व में राज्यस्तरीय ओमेन एथलीट चैंपियनशिप में सोनभद्र को गोल्ड मेडल मिल चुका है। उक्त आशय की जानकारी प्रतिभाग कर रही प्रभारी CDPO वर्मा ने दी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal