दुद्धी(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में कटौन्धी गांव में रेलवे गेट के समीप आज सुबह ग्रामीणों ने पानी के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आपको अवगत करा दें कि पिछले दो दिन पूर्व में दुद्धी- आश्रम मार्ग पर शाम के समय हड़ताल किये थे

जिसमें कोतवाली पुलिस ने आश्वासन देकर जाम को हटवाया था। जिसे पानी की समस्या पर निजात नही मिलने पर आज सुबह ही धरकार बस्ती के लोग दुबारा आज दुद्धी आश्रम मार्ग को जाम कर दिया

जिसे ग्राम प्रधान रामबृक्ष गोड़ ने पानी टैंकर को भेजवाया पर ग्रामीणों ने गंदा पानी देखकर विरोध जताया जिसे प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने तत्काल दूसरे टैंकर से पानी भेजवाया और जाम हटाने को लेकर बात समझा रहे है। मौके पर कोतवाली पुलिस मय फोर्स मौजूद डटे हुए है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal