(अरुण पांडेय/विवेकानंद)खनन अधिकारी द्वारा लिखवाया गया एफ आई आरबभनी ।थाना क्षेत्र के नधिरा तिराहे से तीन हाईवा डम्पर व एक बारह चक्का डम्पर में बालू लोड सहित एक बॉडी गाड़ी जिसपर गिट्टी लोड है जिसे बभनी थानें पर खड़ी करते हुऐ खनन अधिकारी द्वारा खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई प्राप्त सूचना के अनुसार यह कार्यवाई 23।6।2019 को की गई ।

इधर हाईवा डम्पर वाहन के स्वामियों व वाहन चालकों ने बताया कि हमारी गाड़ियों को 20।6।2019 के शाम को ही खड़ी करवाया गया है।लेकिन तीसरे दिन खनन अधिकारी द्वारा कार्यवाई की गई जिससे अनावश्यक ही हमारी वाहनों को खड़ा कर हमें आर्थिक क्षति पहुंचाई गई ।अगर तत्काल कार्यवाई की गई होती तो हम अबतक कोर्ट के माध्यम से अपने वाहनों को रिलीज़ कराने की प्रक्रिया के तहत समय बचाने के साथ ही आर्थिक क्षति से बच सकते थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal