
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद मोतीलाल वोरा की आज राज्यसभा में सभापति वैंकेया नायडू ने तारीफ करते हुए कहा कि नए सदस्य वोरा जी से अनुशासन के मामले में कुछ सीखें। उन्होने कहा कि इतनी उम्र में भी वोरा जी कितनी शांति के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेते हैं।
सभापति ने ये बात उस समय कहीं जब एक प्रश्न पूछने के लिए वोरा जी खड़े हुए थे। मोतीलाल वोरा ने न्यायालयों एवं उच्च न्यायालयों में 40 लाख मुकदमों के लंबित होने एवं उच्च न्यायालयों में जजों की कमी का मामला उठाते हुए जजों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की सरकार से मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal