गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)उत्तर प्रदेश ट्रक मालिक कल्याण समिति की बैठक मारकुंडी मे शनिवार की सुबह पांडेय ढाबा पर संम्पन हुयी जिसमे सैकडों लोगों ने समिति की सदस्यता ग्रहण कर ट्रकों को ओभर लोड व ट्रक व्यवसाय को अधिकारियों द्वारा भष्ट्राचार खत्म कराने का सर्वसम्मत से हुंकार भरी गयी।समिति की बैठक मे जिले के अधिकारीयों को पत्र लिखकर लोडिंग पंवाइट से गिट्टी व बालू अंडर लोड संचालन सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया।

ऐसा न होने पर शांती पूर्ण अभियान चलाकर आदोलन करने की चेतावनी दी है। जिला प्रशासन द्वारा लोडिंग पंवाइट से से अंडर लोड संचालन ना कर कर उल्टे ट्रकों को पकड़कर ट्रक व मालिकों पर एक तरफा कार्रवाई को गलत ठहराते हुए पट्टाधारको व क्रसर पर खनन विभाग का मिली भगत का आरोप लगाया है।बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ट्रक मालिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह ने बैठक अध्यक्षता की।इस अवसर पर सभी सदस्यो ने सोनभद्र मे जिलाध्यक्ष व जिला की कार्यकारिणी की गठन की माँग रखी।जिस पर सभी सदस्यो ने सर्वसम्मत से कमलेश कुमार उर्फ नेता यादव को सोनभद्र का जिलाध्यक्ष चुना गया। इसके बाद जिले की तत्काल कमेटी गठित की गयी जिसमे जिला महामंत्री इंन्द्रदेव पांडेय,को चुना गया।उपाध्यक्ष के रूप मे क्रमशः अमित सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,व ज्ञान चंद्र अग्रहरि को चुना गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संजय कुमार चौबे को दी गयी है। जिला सचिव के रूप मे विनय कुमार गुप्ता,अवधेश कुमार, राजेन्द्र, सलाऊअदीन,अमिष देव पांडेय, सुमेर सिह, शुनील कुमार अग्रहरी “उर्फ” कल्लु व रवि कुमार को चुना गया।इस अवसर पर सैकड़ों ट्रक मालिकों ने समिति की सदस्यता ग्रहण कर संगठन के नीतियों पर चलने का संकल्प लिया गया। एक अन्य प्रस्ताव मे संकटा प्रसाद यादव को प्रदेश महामंत्री व डा0 लालब्रत यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बना कर प्रदेश कार्यकारिणी मे जगह दी गयी है इस अवसर पर अवधेश कुमार, संतोष यादव, सत्यदेव पांडेय,लक्षमण गुप्ता,जय प्रकाश गुप्ता,राजू गुप्ता,चन्द्रशेखर अग्रहरी,शीतल यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal