बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरुण पांडेय)बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की रात एक ट्रक किराने की दुकान के बरामदे में जा घुसी जिससे बरामदा समेत एक बाईक छतिग्रस्त हो गई।संयोग सही था की हल्की बारिश होने से परिवार के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे जिससे भारी घटना होने से टला।
स्थानीय लोगों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष गुप्ता पुत्र बासदेव के दुकान में जा घुसी जिससे चालक की लापरवाही बताई जा रही है और बभनी थाना के अन्तर्गत कोंगा मे भी एक ओभर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ऊचे उतर गयी शिवपूजन रामप्रसाद अर्जुन राजेश जगदीश राजाराम लक्षमण प्रसाद ने बताया कि अहीरबुढ़वा सागोबाध बैना कोंगा धनखोर म्योरपुर होते हुए दूर दूर तक बालू परीवहन छत्तीसगढ़ के परमिट पर कीया जाता है ग्रामीणो के द्वारा बार बार विरोध करने के बाद भी परिवहन बंद नही हो रहा है जिसके कारण आये दिन घटना हो रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal