बभनी(अरुण पांडेय/विवेकानंद)रेनुकूट-बीजपुर मार्ग पर नधिरा मोड के पास शनिवार की सुबह ट्रक ने पीक अप को टक्कर मार दिया जिससे पीक अप अनियंत्रित होकर पलट गया।वहीं ट्रक भी सौ मीटर दूर सडक के नीचे पेंड से जाकर टकरा गई।जिससे चार लोग घायल हो गये।सभी घायलों को 100 डायल पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रेणुकुट बीजपुर मार्ग के नधिरा मोड के पास सुबह पाच बजे ट्रक व पिक की आमने सामने टक्कर मे चार लोग घायल हो गये।ट्रक रेणुकूट से अम्बिकापुर की तरफ जा रहा था और पिक अप छत्तीसगढ़ से रेणुकूट की तरफ जा रहा था कि अचानक नधिरा मोड के पास टक्कर हो गया टक्कर के बाद ट्रक अलग पटरी से उतर गया वही पिक अप अलग गढ्ढे मे जा गिरा ।जिसमे ट्रक चालक गुलाब 40 निवासी घोरावल गम्भीर चोट आयी है।परिचालक रविन्द्र कुमार 28 निवासी मिर्जापुर और पिक अप चालक दिपेन्द्र कुमार 27 निवासी चौना थाना बभनी ,परिचालक राजेश कुमार 20 निवासी बभनी भी घायल है घायलो को बभनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।ग्रामीणों की सुचना पर 100 डायल पुलिस मौके फर पहुच कर घायलो का उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।पिक अप मे खीरा लदा था ट्रक खाली थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal