गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता) 21जुन पांचवा अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस के पावन पर्व पर अपने देश के साथ जहा विश्व भर के अन्य देशो के लोग भी योग की परम महत्ता को समझते हुए आज के दिन बङे ही हर्षोल्लास के साथ बुढे, बच्चे ,युवा, महिला ,पुरुष सभी योग दिवस मना रहे है, वहीं जनपद सोनभद्र के जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों ने भी इस पावन पर्व पर योग करके योग दिवस मनाया ।
इस सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि योग दिवस के तैयारी के लिए बन्दियों को १२जून से ही श्री श्री रविशंकर जी के संस्था आर्ट आफ लिविन्ग के योग प्रशिक्षक गोपाल चौबे और Heartfuiness संस्था के गोपाल मोर्या और उनके सहयोगियों के कुशल प्रशिक्षण से प्रशिक्षित जिला कारागार के बन्दियों ने योग दिवस के अवसर पर तरह तरह योग का कर्तब भी दिखाया
इस योग से बन्दियों को तनाव अपवाद से मुक्ति हेतू सहज योग से तमाम फायदे की भी बताये।
इस अवसर पर जिला जेल अधिकारियों समेत बन्दीरक्षक व समस्त स्टाप के लोग उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal