दुद्धी। कस्बे के वार्ड के 8 महावीर संकट मोचन मन्दिर के प्रांगण में चल रहे सप्तदिवसीय ज्ञान यज्ञ में बीती रात द्वितीय दिवस की कथा में हैग्रीव महाराज के कथा का विस्तृत सार श्रवण कराया गया। कथा सुनने से पापो का नाश होता है।

और सुखद जीवन महसूस होता है। जिसे कस्बा निवासी ज्यादा संख्या में भाग ले रहे हैं।

कथा में उपस्थित श्री गोपाल भागवत कथा परिवार के सदस्य श्री प्रेमचन्द आढ़ती,बालकृष्ण जायसवाल,डॉ संजय,पीयूष कुमार एडवोकेट,नीलेश जायसवाल,रिंकू मिश्रा, भोलानाथ आढ़ती,डॉ प्रकाशचन्द जायसवाल,शम्भूनाथ आढ़ती,चन्द्रधर,मथुरा आढ़ती प्रमोद गुप्ता व अन्य अनन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal