पीएम के संसदीय क्षेत्र में हज खितमतगारो और भाजपा कर्यकर्ताओ ने किया स्वागत
वाराणसी।काशी से काबा उड़ान के कोर्डिनेटर व हज कमेटी इण्डिया(भारत सरकार) के सदस्य डा इफितखार अहमद जावेद का कार्यकाल अगामी 6 माह बढ़ जाने के बाद आज नगर आगमन पर हज ख़िदमगरो,हज जुड़े कारिंदो और भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।मंडुवाडीह सुपर फ़ास्ट जैसे ही स्टेशन पर पहुंची लोगो ने स्वागत की बीन बजा दी।बधाई हो-बधाई हो के नारे लगने लगे।ट्रैन से बाहर आते ही जावेद को फूलमालाओ से लाद दिया।डा जावेद ने मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कहा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जाने वाले हज जायरीनों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।इसके लिए स्थानीय प्रशासन,राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार काशी से जाने वाले हज यात्रियों हर संभव मदद की जाएगी।पूर्वांचल के 16 जिलों के हज जायरीनों का ध्यान उ प्र हज सेवा समिति और कई अन्य समितियां,सामजसेवी जिस तरह से हज यात्रियों का खैरमकदम करते है वो सराहनीय है।मुझे गर्व है कि कि काशी के इस लाल को खिदमत करने और कराने का मौका पिछले तीन वर्षो से देश की मोदी सरकार दे रही है ये काशीवासियों की दुआ का नतीजा है।मोदी सरकार का सबका साथ-सबका विकास के तहत आने वाली 29 जुलाई से शुरू होने वाली काशी से काबा की उड़ान की तैयारी काशीवासियों के कन्धे पर होगी।क्योकि अल्लाह के मेहमान का स्वागत काशी की जनता और अधिकारी करते है।मै तो सिर्फ एक हज कमेटी भारत सरकार का नुमाईंदा और आप सबका अगुवाह बन कर काम को अंजाम देता आया हू और आगे भी दूंगा।सबसे पहले आप की प्राथिमिकता क्या होगी के प्रश्न पर उन्होंने कहा मै सबसे पहले किस जिले में ट्रेनिंग नहीं हुई है उसे ट्रेस कर वहा काशी के अनुभवी व तेज तर्रार ट्रेनरों से ट्रेनिंग और टीकाकरण कराऊंगा।सबकी दुआओ के साथ काशी से काबा की उड़ान को सफल सुगम बनाने का प्रयास करूँगा।हज हाउस में मेहमान हाजी के रुकने और एयरपोर्ट रवानगी के लिए के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर हज हाउस से हवाई अड्डे तक पूर्ण व सफल व्यवस्था करने का प्रयास करूँगा।उ प्र हज सेवा समिति के सदर हाजी वसीम,महासचिव हाजी मुहम्मद इमरान,हाजी जुनैद अली खान,हाजी कारी मुश्ताक,सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा एहतेशाम,हामिद,सेराज फारूकी,हाजी रेयाज, जावेद,हुज्जाज निशात परवीन,खुर्शीद आलम,हाजी इक़बाल,भाजपा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शकील अहमद,महामंत्री शेख आसिफ,व कार्यकर्ता ,मुहम्मद ज़ाफरी,साज़िद खा,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal