खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पांडेय) नगवां विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्य करने पर ए0 के0 शाही मण्डलीय उपनिदेशक (पंचायत) विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर ने प्रशस्ति पत्र के सम्मानित किया ।
नगवां विकास खंड में प्रिया साप्टबेयर पर शत प्रतिशत वार्षिकी पुस्तिका बंद करने एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एल0 ओ0 बी0 शौचालय निर्माण कराने की उपलब्धि प्राप्त की है ।इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मण्डलीय उपनिदेशक (पंचायत) ने प्रशस्ति पत्र भेजवाया, जिसे नगवां विकास खंड कार्यालय में शुक्रवार को श्रीकांत दर्वे ए0 डी0 ओ पंचायत नगवां ने दीपक कुमार पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र दिया ।
इस मौके पर श्री दर्वे ने नगवां विकास खंड में तैनात अन्य ग्राम पंचायत अधिकारियो से अपील किया कि आप लोग भी दीपक कुमार पाण्डेय की तरह उत्कृष्ट कार्य करें ।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश यादव संतोष राव रामइकबाल ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal