* पांच घंटे बाद मछुवारों के जाल में फंसा शव पाया गया
सीखड़ मीरजापुर।-चुनार थाना के शीतलाधाम में शुक्रवार को 12:30बजे दोपहर साथियों के साथ गंगा में स्नान कर रहा छोटू उर्फ अभिषेक 13 पुत्र राजेश निवासी अदलपुरा गहरे पानी मे जाने से डूब गया।साथियों के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने स्थानीय गोताखोरों तथा चुनार से बबई व राकेश को बुला कर जाल से छोटू की तलाश शुरू करवाई।तीखी धूप में पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बीच मछुवारों द्वारा मछली पकड़ने के लिए फेंके जाल में छोटू का शव घटना स्थल से काफी दूर घोड़ा घाट के पास पाया गया।परिजनों के आग्रह पर शव को पंचायतनामा के बाद उन्हें सौंप दिया गया।
अदलपुरा निवासी छोटू अपने चचेरे भाई चंदन व दो अन्य साथियो बबलू और अरविंद के साथ शुक्रवार को शीतलाधाम गंगा स्नान के लिए आया तो उन्हें क्या पता था कि वह घर वापस नहीं आएगा।स्नान के लिए सभी कच्चा घाट की तरफ चले गए।स्नान करते वक्त छोटू गहरे पानी मे चला गया।छोटू को डूबता देख साथ स्नान कर रहे चंदन, बबलू व अरविंद ने शोर मचाना शुरू किया।शोर सुनकर जब तक स्थानीय लोग बचाने आते छोटू गहरे पानी मे समा चुका था।छोटू स्थानीय विद्यालय में छठवीं का छात्र था, उसके पिता राजेन्द्र वाराणसी स्थित निजी प्रतिष्ठान में सिलाई का कार्य करते है।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal