चील्ह । स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर गांव में एक विवाहिता महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
शुक्रवार की रात्रि लगभग 9 बजे विशुनदासपुर गांव के पवन तिवारी की पत्नी माया तिवारी 32 परिवारजनों के साथ भोजन करने के पश्चात अपने कमरे में गई और अंदर से किवाड़ बंद कर ली । पंखे में साड़ी के सहारे गले में फंदा लगाकर झूल गई । कुछ देर बाद परिजनों ने घर का दरवाजा खोलने के लिए माया से कहा तो अंदर से आवाज नहीं आई। कुछ देर तक इंतजार करने के पश्चात घर के रोशनदान से झांकर देखा तो माया फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । परिजनों ने इसकी जानकारी चील्ह थाना प्रभारी धनंजय पांडे को दिया । सूचना पाते ही चील्ह थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया ।किन्तु दरवाजा न खुलने पर दरवाजा को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया । माया के पति पवन तिवारी दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं । उसका मायका भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध नाथ गांव में है । इनको एक लड़का आयुष तिवारी 12 तथा एक लड़की आयुषी 8 है । मायके के लोग भी दिल्ली में ही रहते हैं ।पुलिस ने मायके वालों को भी सूचित कर दिया है। चील्ह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal