
रामजियावन
बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय बाजार स्थित स्वागत गेट के पास तक पाइप लाइन से सप्लाई किये जाने वाला पानी तीन दिन से बन्द होने के कारण लोगो मे गुस्सा ब्याप्त है। बताया जाता है कि तीन दिन बाद जब उक्त टोले में पानी का टैंकर पहुँचा तो पहले हम पहले हम पानी लेने के लिए लोग आपस मे भीड़ गए। किसी तरह लोगो के समझाने पर मामला शांत हुआ और सभी लोग बारी बारी से अपने डब्बे और बाल्टी भर कर गए। खबर पर गौरकरें तो मोटर गैरेज से एनटीपीसी स्वागत गेट तक बसे दजनो ब्यवसाइयो को तीन दिन से सप्लाई का पानी नही मिल पा रहा था उधर टैंकर भी न पहुचने से लोग काफी परेशान थे गुरुवार को सुबह जैसे ही पानी का टैंकर पहुचा लोग आपस मे भीड़ गए और लोगो के समझाइस के बाद सभी को पानी उपलब्ध हो सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal