अरुण पांडेय/विवेकानंद बभनी सोनभद्र
आसनडीह से बभनी म्योरपुर दुद्धी आदि क्षेत्रों तक पहुचाई जाती है खेप।
राजस्व की लाखों चोरी कर माफिया हो रहे मालामाल।
बभनी।थाना क्षेत्र के आसनडीह बार्डर से बहुत दिनों से चल रहे शरिया सिमेंट की कालाबाजारी इन दिनों चरम सीमा पर पहुंच गई है। आसनडीह बार्डर से कुछ ऐसे लोग हैं जो दिन दहाड़े शरिया सिमेंट की कालाबाजारी करने में सफल हो रहें हैं । आपको बताते चलें कि माफियाओं द्वारा अंतरराज्यीय परिवहन के माध्यम से ट्रक ड्राइवर के द्वारा कम मुल्य में खरीदारी कर ऊंचे दामों पर बभनी,म्योरपुर,दुद्धी आदि क्षेत्रों में पीकप के माध्यम से खेप पहुचाई जाती है। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इसकी भनक बभनी पुलिस को नहीं चल पाती, तथा लम्बे समय से चल रहे इस अवैध धंधे को बभनी पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है। सूत्रों की बात मानें तो प्रत्येक दिन पांच से सात टन की विक्री कर बड़े पैमाने पर राजस्व की चोरी की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal