
मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आग को बढ़ने से रोका
सिगरौली।मोरवा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया* की शाखा में रखे डीजी जेनरेटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर वित्त समय में स्टेट बैंक मोरवा की शाखा में बाहर रखे जनरेटर डीजी में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। आग भड़कता देख बैंक कर्मियों ने दमकल विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग व मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने सदल-बल पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर उसे बढ़ने से रोका। हालांकि आग बुझाते बुझाते वहां रखा लाखों का जनरेटर डीजी जलकर खाक हो गया। व्यस्ततम समय में आग लगने के कारण बैंक का कारोबार घंटों प्रभावित रहा और बैंक के सामने तमाशमीनों की भीड़ लगी रही। गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में आग लगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। परंतु प्रशासन की मुस्तैदी के कारण आग लगने से अभी तक बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal