
मनोरंजन डेस्क।(सुमन द्विवेदी )ईशा देओल सोमवार को दूसरी बार मां बनीं। उन्होंने 10 जून को बेटी को जन्म दिया। स्टार कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बेटी और नातिन मिराया से मिलने मुंबई केहिंदूजा हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान हेमा सफेद सूट में नजर आईं। वहीं धर्मेंद्र पीच कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट्स में दिखाई दिए।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र तीसरी बार नाना-नानी बने हैं। ईशा की बहन अहाना देओल ने जून 2015 में बेटे डेरिन वोहरा को जन्म दिया था और अब ईशा दो बेटियों की मां बन गईं हैं।
अक्टूबर 2017 में हुआ था बेटी राध्या का जन्म
ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मिराया के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। ईशा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुएलिखा- ‘आप सभी की दुआओं और प्यार का शुक्रिया।’ ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की। अक्टूबर 2017 में उनकी बड़ी बेटी राध्या का जन्म हुआ। जनवरी में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal